दुनियाभर के अधिकतर देश आर्थिक मंदी (financial crisis) के थपेड़े झेल रहे हैं। वैश्विक अस्थिरता से जहां अर्थव्यवस्थाएं (world economies) प्रभावित हुई हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) तेज़ी से पटरी पर लौटी है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने 13.5 फीसदी के दर से विकास किया है। जबकि 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी 20.1 फीसदी रही थी। 2022-23 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 13.5 फीसदी रहा (GDP growth rate was 13.5 percent in the first quarter of 2022-23) है लेकिन ये आरबीआई (RBI) के 16.2 फीसदी के अनुमान से कम है। इस संबंध में सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Program Implementation) ने जो आंकड़े जारी किए हैं
#IndianEconomy #GDP #GDPgrowth
indian economy, GDP, gdp growth in india, Indias economy, india q1 gdp growth, indian gdp, india gdp 2022, india gdp, gross domestic product, gdp rate, gdp per capital, gdp of india 2022, gdp growth rate q1, gdp growth, gdp 2022, gdp, economic growth, भारत की जीडीपी, जीडीपी, अर्थव्यवस्था, GDP Data, India 1st Quarter GDP, GDP Data for 1st Quarter 2022-23, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़